हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना 2023: रजिस्ट्रेशन फॉर्म, सब्सिडी

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा की गई है, जिसका नाम मधुमक्खी पालन लोन योजना, हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री मधु विकास योजनाहै। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में स्वरोजगार बढ़ाने हेतु लोन मुहैया कराई आएगा। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से Himachal Pradesh Madhumakkhi Palan Yojana 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Himachal Pradesh Madhumakkhi Palan Yojana

हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए मधुमक्खी पालन योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा ₹10 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। जिससे लोग अपना खुद का व्यापार कर सकें। इसके अतिरिक्त पात्र लाभार्थियों को योजना के तहत प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें कम समय में ज्यादा मुनाफा हो सके।Himachal Pradesh Madhumakkhi Palan Yojana 2022

राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जा रही है। हिमाचल प्रदेश में इस योजना को मधु विकास योजना के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा ,तभी आप इस योजना के लिए बात तो मान जाएंगे।

Highlights of Madhumakkhi Palan Yojana Himachal Pradesh

योजना मधुमक्खी पालन लोन योजना
शुरू करने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर
राज्य हिमाचल प्रदेश
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी राज्य के सभी पात्र नागरिक
उद्देश्य प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना
सरकार द्वारा निर्धारित बजट 10 करोड़ रुपए
सब्सिडी के रूप में दी जाने वाली राशि कुल लागत का 80%
ऑफिसियल वेबसाइट https://eudyan.hp.gov.in/Department/index.aspx
वर्ष 2023
लेख श्रेणी राज्य सरकारी योजना

मधुमक्खी पालन योजना शुरू करने का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या एवं प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी भी मुहैया कराई जा रही है। जो व्यक्ति खुद करना चाहता है, वह इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकता है। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत कुल लागत का 80% धनराशि मुहैया कराया जाएगा। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थी को किसी भी प्रकार के अनुभव या शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने हेतु कई प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं , जिससे प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को लाभान्वित किया जा सके।

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन योजना से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश के सभी वर्गों को शामिल किया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत अधिकतम 50 मधुमक्खी बच्चों की खरीद पर आर्थिक सहायता दी जाएगी। मधुमक्खी पालकों को इस योजना के तहत 50 मधुमक्खी वंश खरीदने पर ₹2000 का खर्च आता है, तो उसे सरकार द्वारा 80% यानी 1600 रुपए प्रत्येक लाभार्थी को दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन की सामग्री व उपकरणों की खरीद पर ₹20000 खर्च होता है तो उसे 80% यानी ₹16000 दिए जाएंगे। यह राशि प्रत्येक लाभार्थी को एक सेट के लिए दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा 300 मधुमक्खी वंश वाले मधुमक्खी पालकों को ₹300000 सब्सिडी के रूप में दिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालक के आने-जाने और ट्रेनिंग का भी खर्चा उठा जाएगा।

मधुमक्खी पालन लोन योजना 2023 के तहत लगने वाली लागत

जैसा कि आप सभी जानते हैं, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना को प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा एवं मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने हेतु शुरू किया गया है। जिससे प्रदेश में स्वरोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जा रही है। यह सब्सिडी राशि आपकी लोन की राशि के आधार पर ही दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 80 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। उदाहरण के तौर पर यदि इच्छुक लाभार्थी मधुमक्खी पालन हेतु ₹20000 खर्च करता है तो उसे राज्य सरकार द्वारा ₹16000 प्राप्त होंगे। शेष 20% यानी ₹4000 स्वयं लाभार्थी को खर्च करने पड़ेंगे।

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन ट्रेनिंग सेंटर से संबंधित जानकारी

यदि आप कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो उस व्यवसाय से संबंधित आपको जानकारी होना अति आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं होता है तो आप को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए आप व्यवसाय शुरू करने से पहले इस योजना से संबंधित प्रशिक्षण जरूर हासिल करें। सरकार द्वारा मधुमक्खी पालन लोन योजना के तहत 5 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकार आपको इस प्रशिक्षण के लिए ₹400 प्रतिदिन देगी। जैसे ही आप इस व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण हासिल कर लेंगे ,उसके बाद आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे।

मधुमक्खी पालन योजना के लाभ तथा विशेषता

  • हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
  • सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रत्येक को शामिल किया गया है।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 80% की सब्सिडी दी जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस मधुमक्खी पालन लोन योजना हिमाचल प्रदेश के तहत 300 मधुमक्खी वंश वाले मधुमक्खी पालक को 3 लाख रुपए सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
  • इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  • मधुर विकास लोन योजना के तहत 50% की सब्सिडी परिवन के रूप में दी जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत प्रतिवर्ष बागबानो  के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री मधुमक्खी पालन लोन योजना के तहत प्रदेश में प्रति वर्ष 1500 मीट्रिक टन शहद का उत्पादन किया जाएगा।
  •  राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत प्रदेश में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा मिलेगा।
  • मधुमक्खी पालन योजना के तहत सरकार द्वारा 5 दिन का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
  • हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई राज्य के सभी नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

Himachal Pradesh Madhumakkhi Palan Yojana के लिए पात्रता

  • इस योजना के अंतर्गत केवल हिमाचल प्रदेश के नागरिक ही आवेदन हेतु पात्र मांगे।
  • मधुमक्खी पालन लोन योजना के तहत सभी वर्गों के लोग सब्सिडी हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत महिलाओं और शारीरिक रूप से असमर्थ किसानों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना के तहत मधुमक्खी पालने के लिए घर बनवा सकते हैं,वे ही आवेदन हेतु पात्र माने जाएंगे।
  • इस योजना के तहत किसान एवं बेरोजगार युवा आवेदन हेतु पात्र माने आएंगे।

मधुमक्खी पालन लोन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक सबसे पहले अपने नजदीकी बागवानी विभाग कार्यालय में जाए।
  • इसके बाद वहां से हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना हेतु एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • अब आवेदक इस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • अब आवेदक इस आवेदन फॉर्म और संलग्न किए गए दस्तावेजों को संबंधित कार्यालय में जमा कराएं।
  • इसके बाद संबंधित अधिकारी द्वारा आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर सत्यापन किया जाएगा।
  • जैसे ही आपके द्वारा दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी सही पाई जाती है, उसके बाद आपको हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना हेतु सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस प्रकार आप हिमांचल मुख्यमंत्री मधुमक्खी पालन लोन योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।

note ;– सरकार द्वारा शुरू की गई इस मधुमक्खी पालन लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पहले, आप योजना के तहत बनाए गए नियम ,पात्रता एवं दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें, तभी आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करें। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अभी ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित नहीं किए गए हैं। इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि आप किसी भी प्रकार की फेक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन या आवेदन ना करें, नहीं तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।

संपर्क विवरण ;-

  • हेल्पलाइन नंबर ;- 18001808001

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना क्या है?

राज्य सरकार द्वारा इस योजना को प्रदेश में मधुमक्खी पालन एवं रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने हेतु शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 80% सब्सिडी दी जाएग। जिससे नागरिक अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें।

मधुमक्खी पालन लोन योजना के तहत मधुमक्खी पालन करने वाले लाभार्थी को क्या लाभ मिलेंगे?

इस योजना के अंतर्गत मधुमक्खी पालक मधुमक्खी पालन लोन योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करता है, तो उसे 80% तक सब्सिडी दी जाएगी। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मधुमक्खी पालन के लिए ₹2000 खर्च होते हैं तो सरकार द्वारा 1600 रुपए दिए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना को शुरू क्यों किया गया है?

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है, जिससे प्रदेश में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके।

हिमाचल प्रदेश मधुमक्खी पालन लोन योजना का लाभ कौन ले सकता है?

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत सभी वर्गों को शामिल किया गया है। मधुमक्खी पालन लोन योजना के तहत महिलाएं और शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Homepage Click Here
Tags related to this article
Categories related to this article
General

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top